कुशीनगर, जुलाई 29 -- पडरौना, हिटी। तीन दिन पहले नहर में गिरी महिला का शव सोमवार को बरामद हुआ। लोगों ने महिला का शव नहर में उतराया देखकर पुलिस को सूचना दी। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के चाफ रायपट्टी निवासी दादुरन नामक 45 वर्षीय महिला गांव से सटे नहर में गिर गई थी। यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि पैर फिसलने से वह महिला नहर में गिरी या अन्य किसी कारण से। नहर में बहाव तेज होने के कारण महिला की तलाश में काफी दिक्कत आ रही थी। सोमवार को तीसरे दिन महिला का शव नहर में उतारते लोगों ने देखा। पुलिस को मिली सूचना के बाद शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मुकामी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...