अररिया, सितम्बर 20 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बीते बुधवार को रामपुर श्रीनगर दस आरडी नहर में भेंस को नहलाने के दौरान डूबे इंद्रपुर गांव निवासी पशुपालक राजेन्द्र यादव उर्फ राजा यादव का शव शुक्रवार की अहले सुबह मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजा यादव बुधवार को भेंस को नहलाने के दौरान नहर में डूब गया था इधर बुधवार की शाम से ही एसडीआरएफ की टीम लगातार शव की तलाश किया लेकिन एसडीआरएफ की टीम को शव नहीं मिला। इधर शुक्रवार की सुबह लोगों ने डूबे स्थल के समीप ही राजा यादव का शव देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। इधर सूचना मिलने पर मौके पर रानीगंज पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। रानीगंज थाना के एसएसआई चंदन कुमार ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। इधर शव मिलने के ब...