भागलपुर, सितम्बर 24 -- गोराडीह संवाददाता बुधवार को शरदीय नवरात्र को लेकर मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चन्द्रघंटा की पूजा की गई । वही प्रखंड के बड़हरी, सतजोरी, जमसी, कासिमपुर, काशिल सहित विभिन्न जगहों पर नवरात्र को लेकर पूजा अर्चना किया गया । उधर जगदीशपुर मुख्य बजार, तगेपुर , टुटा पुल सहित कई जगहों पर भी मंदिरों में भी पूजा किया गया । जिसमें जगदीशपुर मंदिर में शाम को आरती के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...