पीलीभीत, जुलाई 17 -- बीसलपुर। जनसमस्याओं को लेकर रामलीला मैदान में चल रहा भाकपा कार्यकर्ताओं का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। अधिकारियों से हुई वार्ता विफल रही। बीसलपुर के रामलीला मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता जनसमस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे हुये हैं। एसडीएम ने अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं से वार्ता की, लेकिन समस्याओं का निदान न होने तक कार्यकर्ताओं ने अनशन न खत्म करने की घोषणा की। जिसके बाद वार्ता विफल रही तीसरे दिन भीमसेन शर्मा, प्रहलाद आदि क्रमिक अनशन पर बैठे। उनके समर्थन में धरना देने वालों में पुत्तूलाल, दिगंबर देव शर्मा, महेंद्रपाल, बालकराम सक्सेना, प्रहलाद प्रसाद, कालीचरन, मेवाराम, सीताराम, गंगाराम, कुंवरसेन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...