रामपुर, दिसम्बर 27 -- प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर नगर में तीसरे दिन भी प्रभात फेरी निकाली गई और गुरु की वाणी का गुणगान किया गया। शुक्रवार की तड़के सिख समुदाय के नागरिक बड़ी संख्या में नगर के माठखेड़ा रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के दीवान हॉल में एकत्र हुए। वहां गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने नित नेम के पाठ व अरदास कराई। इसके बाद निशान साहिब की अगुवाई में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में प्रभात फेरी प्रारंभ हुई। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान तीरथ सिंह इसका नेतृत्व कर रहे थे। फेरी में लाउडस्पीकर के माध्यम से कहा गया कि गुरु की सच्ची वाणी विश्व में प्रेम, शांति एवं आनंद के लिए है, जोकि हर जन के जीवन का उद्देश्य है। प्रभात फेरी में परमजीत कौर पोला, मंदीप कौर, प्यारा सिंह, बलविंदर कौर, जगतार सिंह, सु...