फतेहपुर, नवम्बर 10 -- किशनपुर। कस्बा निवासी भूपेंद्र सिंह का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका, जो शनिवार को यमुना में नहाते वक्त डूब गया था। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम ने रविवार और सोमवार को किशनपुर से नरौली गढ़ा तक करीब चार किलोमीटर क्षेत्र में सघन खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। परिजन नदी किनारे दिनभर बेटे के इंतजार में टकटकी लगाए रहे। पुलिस के अनुसार सर्च ऑपरेशन जारी है। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि एसडीआरएफ टीम लगातार खोज कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...