आगरा, जनवरी 30 -- आगरा। तीसरे दिन गुरुवार को भी रेरा के करोड़ों के बकाएदार शैलेंद्र अग्रवाल की कुर्कशुदा संपत्ति निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट चमरौली में चार फ्लैटों की नीलामी नहीं हो सकी। अधिकारी व कर्मचारी तहसील सदर के सभागार में दिनभर इंतजार करते रहे, लेकिन कोई खरीदार नहीं आया। एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने बताया कि गुरुवार को बकाएदार बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल की कुर्कशुदा संपत्ति निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट 30 जनवरी को ए ब्लॉक के चतुर्थ फ्लोर के फ्लैट नंबर 401, 402, 403 एवं 404 की नीलामी होनी थी। लेकिन, कोई खरीदार नहीं आया, इस कारण नीलामी नहीं हो सकी। नीलामी के लिए जल्द अगली तारीख घोषित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...