देहरादून, दिसम्बर 20 -- शहर में विक्रम वाहनों का संचालन तीसरे दिन दिन भी ठप रहा। विक्रम संचालकों ने चेतावनी दी कि जब तक सीज विक्रम नहीं छोड़े जाते हैं तब तक संचालन ठप रहेगा। विक्रम संचालकों ने सोमवार को इस मामले में परिवहन आयुक्त से मिलने का भी निर्णय लिया है। यूनियन के सचिव संजय अरोड़ा का कहना है कि परिवहन विभाग विक्रम संचालकों का उत्पीड़न कर रहा है, उन पर नये नियम थोपे जा रहे हैं। सात सवारी में रजिस्टर्ड विक्रम को अब छह सवारी में रजिस्टर्ड करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, ऐसा नहीं करने पर विक्रमों के चालान कर सीज किया जा रहा है, जिस कारण संचालकों को मजबूरन संचालन ठप करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। बताया कि सोमवार को विक्रम संचालक यूनियन के संरक्षक भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में परिवहन आयुक्त से मिलेंगे, इसके बाद ...