अमरोहा, मई 18 -- युवक की सिर कटी लाश तीसरे दिन भी नौगावां सादात पुलिस के लिए चुनौती बनी रही। तमाम प्रयास के बावजूद मृतक की शिनाख्त में पुलिस को अभी तक कोई सफलता मिलती हुई नहीं दिख रही है। वहीं, दूसरे जिलों में भेजी गई तीन टीमें भी लगातार वहां रूकते हुए गुमशदुगियों को पूरा रिकार्ड खंगालने में लगी हैं। क्लू तलाशने में लगे पुलिसकर्मी बस्ती व आस-पास ग्रामीण क्षेत्र में आम के बागों की रखवाली करने वालों लोगों से संपर्क कर रहे हैं। गौरतलब है कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र के मोहल्ला हातावाला से सटे जंगल में गुरुवार दोपहर एक आम के बाग में करीब 40 वर्षीय एक युवक की लाश दबी मिली थी। धड़ से अलग सिर मौके से गायब मिला था। मृतक की शिनाख्त में नाकाम पुलिस ने बाद में शव को मोर्चरी भिजवा दिया था। पुलिस तभी से युवक की पहचान के साथ हत्याकांड का खुलासा करने क...