बिजनौर, अगस्त 10 -- बिजनौर। एनएच-34 गंगा बैराज मार्ग पर यातायात तीसरे दिन भी पूरी तरह से बंद रहा। मालन नदी का पानी एनएच-34 बैराज रोड से अभी नहीं उतरा है। करीब एक किलोमीटर तक मालन का पानी एनएच पर करीब डेढ़ फीट तक पानी भरा हुआ है। जलभराव ने सड़क कटान भी किया है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने तीसरे दिन भी बैराज मार्ग पर पूरी तरह बंद रखा। बाकरपुर-हमीदपुर के बीच मालन का तटबंध टूटने से गुरूवार को मालन नदी का बहाव सीधा एनएच-34 बैराज रोड पर आ गया था। नवलपुर से लेकर कोहली फार्म तक बैराज रोड पर कई फीट तक पानी भर गया था। लगातार बहाव के चलते सड़क भी क्षतिगस्त हो गई। बहाव ने सड़का को जगह-जगह कटान कर दिया है। दिल्ली व मेरठ जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन कर दिया। प्रशासन ने दिल्ली व मेरठ जाने वालों वाहनों को चांदपुर वाया गजरौला होकर गुजारा। विभागीय अ...