सहारनपुर, नवम्बर 23 -- नकुड़। प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना ढुलाई किराये में तीन रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने के विरोध में गांव नसरुल्लागढ़ व साहबामाजरा के किसानों ने तीसरे दिन भी क्रय केंद्र पर तोल नही होने दिया। रविवार को किसान संदीप पुंडीर ने बताया कि बीते तीन दिन से गांव नसरुल्लागढ़ स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर तोल बंद कर किसान धरना दे रहे हैं। बताया कि रविवार को बिडवी शुगर मिल के एजीएम विकास कुमार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया और कहा भाड़ा वृद्धि का निर्णय प्रदेश सरकार का है तथा सभी क्रय केंद्रों पर यह वृद्धि हुई है। उधर, गांव साहबामाजरा के किसान रामबीर ने बताया कि बीते वर्ष मिल प्रबंधन व किसानों के बीच गन्ना ढुलाई का भाड़ा न बढ़ाए जाने पर सहमति बनी थी, फिर भी मिल प्रबंधन द्वारा भाड़े में वृद्धि कर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान...