मुंगेर, अक्टूबर 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मिर्जापुर बरदह के मैदान में खेले जा रहे किसान क्लब बरदह द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रॉयल क्लब बरदह ने किसान क्लब बरदह को 3-1 गोल से हराकर शानदार जीत दर्ज की। खेल से पहले मुख्य अतिथि निवास मंडल, जिला परिषद सदस्य, एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. परवेज चांद ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, जबकि दूसरे हाफ में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मैच का निर्णय टाई ब्रेकर से किया गया, जिसमें रॉयल क्लब ने 3-1 गोल से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच के उद्घोषक महमूद आलम थे, जबकि निर्णायक मंडली में मो. सर...