शामली, जुलाई 18 -- शहर के एमएसके रोड पर तीसरे देव हॉस्पिटल कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ हो गया। कांवड सेवा शिविर में कांवड़ियों की सेवा के लिए चिकित्सकों की टीम भी लगी रही। जहां पहुंचे सैकडों कांवड़ियों ने पहुंचकर भोजन और विश्राम किया। शहर के एमएसके रोड पर तीसरे देव हॉस्पिटल कांवड सेवा शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता हरबीर मलिक, पवन तरार व नरदेव मलिक ने फीता काटकर किया। नरदेव मलिक ने बताया कि कांवड़ सेवा शिविर में कावंड़ियों के लिए भोजन, विश्राम, मेडिकल, स्नान आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हॉस्पिटल की ओर से डा. रिहान जैदी, डा. तुषार लगातार मेडिकल कैंप के माध्यम से कांवड़ियों को उपचार भी दिया। इस अवसर पर आर्यन चौधरी, अनुज सैनी, मोहित कुमार, गोल्डी, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...