प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नई दिल्ली हावड़ा रूट पर तीसरी लाइन का तेजी से काम चल रहा है। एक ब्लॉक पर काम खत्म होते ही उसपर ट्रायल किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज खंड के मध्य चल रहे तृतीय रेल लाइन परियोजना का निरीक्षण किया। कैलहट-नारायनपुर बाजार-जिवनाथपुर के मध्य नवनिर्मित तीसरी लाइन (14.41 कि. मी.) का काम पूरा हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त ने सीआरएस स्पेशल गाड़ी से जिवनाथपुर कैलहट खंड में स्पीड ट्रायल परीक्षण किया। 120 की अधिकतम गति पर चला कर ट्रैक की गुणवत्ता सहित अन्य बिन्दुओं का भी अवलोकन किया। ट्रायल सफल रहा। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विपिन कुमार, प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल परिचालन ...