भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर-जमालपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना को गति मिलने लगी है। रेलवे ने संबंधित एजेंसियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। जानकारों के अनुसार, भागलपुर-जमालपुर तीसरी रेल लाइन लगभग 53 किलोमीटर लंबे खंड पर बनाई जा रही है। रेलवे बोर्ड ने पहले ही परियोजना की स्वीकृति दे दी है। परियोजना पर लगभग 1155 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। रेलकर्मियों के अनुसार तीसरी लाइन निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। भूमि अधिग्रहण और तकनीकी परीक्षण की प्रक्रिया भी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...