मेरठ, अप्रैल 26 -- मेरठ। देहलीगेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तीन मंजिला मकान की सबसे ऊपरी मंजिल पर बने स्टोर में भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सराय लाल दास सेठों वाली गली में सर्राफ राजकुमार वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने तीन मंजिला मकान बनाया है। सबसे ऊपर की मंजिल पर स्टोर हैं, जहां शुक्रवार सुबह अचानक धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचा दिया। राजकुमार वर्मा के परिवार के लोग भी बाहर आ गये और फोन पर उन्हें आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही राजकुमार वर्मा व उनके दोनों बेटे आकाश व विशाल वहां आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कर्मचारियों ने आस पास के मकानों की छत पर चढ़कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु क...