भागलपुर, नवम्बर 16 -- तीसरी बार विधायक बनने के बाद क्षेत्र में पहुंचे ईं. शैलेन्द्र का लोगों ने स्वागत किया। समर्थकों ने फूलमालाओं, नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों ने बताया कि विधायक ने क्षेत्र में विकास किया है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में कदम रखते ही कार्यकर्ताओं का जो उत्साह, ऊर्जा और स्नेह मिला, वह उनके लिए जीवनभर भूलने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठन की वास्तविक ताकत उसके कर्मठ कार्यकर्ता और जनता का अटूट भरोसा होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...