बुलंदशहर, फरवरी 17 -- प्रयागराज से चलकर दिल्ली जाने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तीसरी बार रद कर दी गई। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बसों और अन्य ट्रेनों के जरिए सफर को पूरा किया। विगत रविवार रात प्रयागराज से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिल्ली की ओर रवाना हुई थी। जिसके बाद सोमवार सुबह खुर्जा जंक्शन पर पहुंची। जहां पर ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया था। इसको लेकर यात्री परेशान रहे। यात्रियों को अन्य ट्रेनों के जरिए दिल्ली की ओर रवाना किया। जल्दी जाने वाले यात्रियों ने बसों के जरिए सफर को पूरा किया। वहीं कई यात्रियों को अन्य ट्रेनों के जरिए गंतव्य के लिए रवाना किया गया। कोट- ट्रेन के रद होने पर यात्रियों को अन्य ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली की ओर रवाना किया जाता है। कुंभ मेला स्...