रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप निवासी पांचवीं कक्षा का छात्र घर से दो बार भागने के बाद बीते 16 अप्रैल को तीसरी बार फिर से भाग गया। पिता की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 16 अप्रैल दोपहर 3 बजे उनका 12 वर्षीय बेटा घर से बिना बताए कहीं चला गया है। उन्होंने सभी संभावित जगह और रिश्तेदारी में खोजबीन कर ली है, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। पूर्व में भी उनका बेटा दो बार घर से भाग चुका है। दूसरी बार उनका बेटा बाल कल्याण ग्रह सहारनपुर में मिला था। परिजनों ने बताया कि वह कक्षा पांच वीं का छात्र है। पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...