गाजीपुर, जून 12 -- जमानियां। कस्बा बाजार स्थित पीएचसी परिसर में लगा 400 केवीए ट्रांसफार्मर बुधवार की देर रात तीसरा बार जल गया। इससे इलाके में पेयजल सहित अन्य समस्याएं बनी रही। पिछले एक सप्ताह से पीएचसी परिसर में लगा 400 केवीए ट्रांसफार्मर से संबंधित इलाके में बिजली आपूर्ति में कोई ना कोई समस्या बनी हुई है। जबकि दो बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। इसके बाद बुधवार की शाम लगा नया ट्रांसफार्मर भी देर रात जल गया। इससे इस इलाके में बिजली संकट गहराई हुई है। इलाके के रितेश वर्मा, संतोष गुप्ता, त्रिलोकीनाथ चौधरी, सुभाष चौधरी, बंशी प्रसाद गुप्ता सहित आदि बिजली उपभोक्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता की जांच कर आपूर्ति के लिए लगाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि ओवरलोडिंग को नियंत्रित करने के लिए सख्त अभिय...