गुड़गांव, मई 30 -- गुरुग्राम। शहर के सबसे व्यस्ततम गुरुद्वारा रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम के डिस्पेंसर को तोड़कर रुपये चोरी करने का प्रयास हुआ है। इससे पहले भी इस माह में दो बार एटीएम से रुपये चोरी की वारदात घटित हो चुकी है। बावजूद बैंक प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा कर्मी नियुक्त नहीं किया था। केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक भुवनेश अरोड़ा ने थाना शहर में शिकायत दी कि गुरुद्वारा रोड पर केनरा बैंक का एटीएम है। गत 25 मई को शाम साढ़े पांच बजे के आसपास एटीएम के डिस्पेंसर का दरवाजा तोड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ व्यक्ति एटीएम के अंदर घुसे हैं, जिन्होंने चोरी का प्रयास किया है। 26 मई को जब बैंक स्टॉफ पहुंचा तो उन्होंने एटीएम का डिस्पेंसर टूटा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी को देखने से लग रहा है कि इन व्यक्तियों ने एटीएम से पहले ...