गोंडा, अप्रैल 20 -- पेज पांच की लीड... जेठपुरवा जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील -करीब 15 वर्ष पहले ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से बनी थी सड़क -सड़क मरम्मत न होने से खतरों के बीच यात्रा कर रहे हैं लोग फोटो 14..रुपईडीह क्षेत्र में जेठपुरवा को जाने वाली सड़क पर सिर्फ दिखाई देती हैं गिट्टियां। रुपईडीह, संवाददाता। कौड़िया जगदीशपुर मार्ग से जेठ पुरवा को जाने वाली पक्की सड़क पूरी तरह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क पर पत्थर निकल आए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस सड़क की मरम्मत कराने के लिए विभागीय अधिकारियों से कई बार मांग की लेकिन स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है। विकासखंड रुपईडीह के आर्यनगर-करनैलगंज मार्ग से कौडिया जगदीशपुर होते हुए जेठपुरवा मुजेड को जाने वाली पक्की सड़क करीब 15 वर्...