लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता 1100 छात्र-छात्राओं की 250 करोड़ से अधिक रकम हड़पने वाली फिटजी कोचिंग का मालिक ईडी की तीसरी नोटिस पर नहीं आया। उसने इस बार भी खुद को बीमार बताते हुए एक अस्पताल में भर्ती होने की बात कही है। इस पर ईडी ने उससे अपने अस्पताल का मेडिकल सर्टिफिकेट देने को कहा है। वहीं ईडी उसकी व परिवारीजनों के नाम बनाई गई सम्पत्तियों का ब्योरा भी जुटा चुकी है। ईडी ने कुछ समय पहले फिटजी संचालक के दिल्ली, नोएडा और लखनऊ स्थित कार्यालय व फ्लैट में छापा मारा था। इस दौरान कई दस्तावेज मिले थे। इसी आधार पर आगे की पड़ताल ईडी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...