सीतापुर, जुलाई 31 -- हरगांव। क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर मदनापुर के महाकाल सेना समिति द्वारा तीसरी डाक कांवड़ निकाली गई। कांवडियों ने पहले गौरी शंकर बाबा को जलार्पण किया तत्पश्चात सूर्यकुंड तीर्थ से जल भरकर लहरपुर में जंगलीनाथ बाबा में जलाभिषेक किया। कांवड़ में सम्मिलित कांवड़िए लगातार भोलेनाथ जी के जयकारा लगाकर दौड़ लगाते हुए जंगलीनाथ बाबा पहुंचे। कांवड़ में आकाश अवस्थी, शुभम, सूरज, अनुभव, विजय, श्याम, अनुज,राम निवास, सचिन, राजेश, तुषार आदि मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...