पलामू, जुलाई 17 -- विश्रामपुर। मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) जनक कुमार गर्ग ने बुधवार को 291 किमी लंबे पतरातु-सोननगर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत डीडीयू रेल मंडल के लगभग 11 किमी लंबी तीसरी नई रेल लाइन का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। सीआरएस ने मोटर ट्रॉली से मोहम्मद गंज उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच सफलता पूर्ण स्पीड ट्रायल व निरीक्षण किया। सीआरएस के अनुमोदन के उपरांत उक्त लाइन के चालू हो जाने से माल एवं यात्री यातायात के लिए परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। अधिकारियों ने बताया कि सोन नगर से मोहम्मदगंज तक तीसरी लाइन पहले से ही कार्यरत है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीडीयू रेल मंडल के रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा समेत मंडल के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...