बदायूं, अगस्त 12 -- पीडब्ल्यूडी द्वारा तीव्र मोड़ों पर संकेतांक लगवाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी जहां जरूरत है वहां रोड सेफ्टी से संबंधित कार्य कराए जाएंगे। रोड सेफ्टी से संबंधित कार्य होने पर सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। मुढ़ा पुल हादसे के बाद हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा लगातार रोड सेफ्टी से संबंधित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की गईं। पीडब्ल्यूडी द्वारा जिन स्थानों पर जरूरत है वहां पर सुरक्षात्मक कार्य कराए जा रहे हैं। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवा 8 किलोमीटर बाईपास पर सुरक्षात्मक कार्य कराये जा चुके हैं। इसके अलावा मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर भी अधिकांश स्थानों पर सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण हो गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इन दिनों तीव्र मोड़ पर संकेतांक लगवाने का निर्णय लिया है। बिल्सी रोड, बिसौल...