बस्ती, सितम्बर 28 -- छावनी(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद छावनी थाना क्षेत्र से पितरों के निमित्त तीर्थयात्रा पर गए अधेड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी शनिवार को मौत हो गई। छावनी थाना क्षेत्र स्थित बीरपुर निवासी अधिवक्ता यदुनंदन तिवारी (55) की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते 10 सितंबर को वह कुछ लोगों के साथ बस से तीर्थयात्रा पर गए थे। बीते गुरुवार को बस से गया और जगन्नाथ धाम की यात्रा से लौटते समय विंध्याचल धाम के पास अचानक उनकी सांस फूलने लगी। उनकी हालत बिगड़ने लगी। शनिवार को उन्हें लखनऊ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोपहर 12 बजे उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिजन उनके शव के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...