प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज। मेला क्षेत्र में 151 तीर्थ पुरोहितों को नई भूमि आवंटित किए जाने पर प्रयागवाल सभा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। इस आशय का पत्र सभा के अध्यक्ष पं. प्रदीप कुमार पांडेय व आशुतोष पालीवाल ने अपर मेला अधिकारी को सौंपा है। अध्यक्ष ने बताया कि सीएम ने मेला के लिए पुरोहितों के हितों का ध्यान दिया है और हमारे आंदोलन को न्याय दिलाया है। हमारा संकल्प है कि मेला को सकुशल बनाने के लिए पुरोहित समाज सहयोग करेगा। पत्र सौंपने के दौरान अंजनी भरद्वाज, हरि पांडेय, राहुल तिवारी, असीम भरद्वाज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...