प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागवाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय की अगुवाई में सोमवार को पुरोहितों ने अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद से मुलाकात की। अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष मेला प्राधिकरण ने पुरोहितों की भूमि आवंटन की तिथि नहीं घोषित की है। जिससे कल्पवास की छावनी व्यवस्था में विलंब होगा। इसलिए पुरोहितों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाए। इस संबंध में अपर मेलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में विवेक तिवारी, अंकुश शर्मा, आशुतोष पालीवाल, कमल शर्मा, अंजनी भारद्वाज, सौरभ तिवारी, विजय मिश्र, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...