प्रयागराज, जून 23 -- तीर्थ पुरोहितों ने नैनी रेलवे स्टेशन की आरपीएफ पर आरोप लगाया है कि उन्हें स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाता है। तीर्थ पुरोहितों के न जाने पर स्टेशन पर दलाल मुसाफिरों को परेशान करते हैं। प्रयागराज आने वाले तमाम लोग कर्मकांड के लिए नैनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते हैं। यहीं से यात्रियों के साथ हो जाते हैं और उन्हें संगम तट ले जाकर कर्मकांड कराते हैं। आरोप है कि नैनी आरपीएफ उन्हें व उनके कर्मचारियों को स्टेशन में जाने करने से रोकती है। आरोप है कि जब वो अपने पास प्लेटफॉर्म टिकट रखते हैं तो भी उन्हें प्रवेश नहीं देते। तीर्थ पुरोहितों ने रेलवे अफसरों से इस मामले को संज्ञान में लेकर रोक लगाने के लिए कहा। ऐसा न होने पर इस प्रकारण शिकायत मुख्यमंत्री और रेलमंत्री से करने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...