मुजफ्फर नगर, जून 16 -- तीर्थ नगरी मे आंधी तूफान के कारण भारी जनहानि हुई है। वहीं बारिश के बीच झोपड़ी पर पेड़ गिर जाने से कई ग्रामीण घायल हो गये। घायलों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। शुकतीर्थ ग्राम प्रधान पति राजपाल सैनी ने बताया कि रविवार को आंधी तूफान के कारण तीर्थ नगरी में भारी नुकसान हुआ है। मार्गो के किनारे खडे पेड़ टूट गये, जिनका मलबा पड़ा हुआ है। आश्रम के टिन शेड आदि टूट गये हैं, गन्ने सहित सब्जी की फ़सले तबाह हो गयी हैं तथा जंगल मे बनी झोंपड़ी पर पेड़ गिर जाने से कई व्यक्ति घायल हो गये। प्रशासन ने अभी तक तीर्थवासियो की कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीण सोनू सैनी ने बताया आंधी तूफ़ान से डरकर वह झोंपड़ी जा बैठे थे कि आकाश में बिजली की गर्जना हुई और एक पेड़ टूटकर झोंपड़ी पर गिर गया, जिससे वह तथा वहां उपस्थित अन्य व्यक्ति भी घायल हो गये, सोनू सैन...