बेगुसराय, जून 5 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। गौतम धाम के प्रति समर्पित श्रद्धालुओं ने ऋषि गौतम सेवा संस्थान को 12 धूर 6 धुरकी 7 फूरकी जमीन स्थानीय मुरारी सिंह से पांच लाख में खरीद कर दान में समर्पित किया। वनद्वार निवासी पुस्तक व्यवसायी रामाज्ञा सिंह ने तीन धुर जमीन की कीमत एक लाख 11 हजार, मोहनपुर के राजकिशोर सिंह ने दो धुर सात धुरकी जमीन की कीमत एक लाख, डॉ. नलिनी रंजन सिंह ने दो धुर सात धुरकी जमीन की कीमत एक लाख, पंचवीर के अशोक कुमार सिंह ने एक धूर चार धूरकी जमीन की कीमत 50 हजार, पंचवीर के जय नंदन सिंह ने भी एक धूर चार धूरकी चार फूरकी जमीन की कीमत 51 हजार, खम्हार के सुरेंद्र सिंह ने एक धूर चार धूरकी जमीन की कीमत 50 हजार और विद्यायतन के निदेशक राजेंद्र सिंह ने एक धुर जमीन की कीमत 42 हजार रुपये अदा की। मोहनपुर के राम बाबू सिंह ने बताया कि जम...