गिरडीह, जुलाई 29 -- पीरटांड़। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्षकल्याणक महोत्सव को लेकर तीर्थयात्रियों से गुलजार होने लगा मधुबन। साधु संतों के सानिध्य में जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है आयोजन। महोत्सव में भीड़भाड़ को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए संस्थाओं द्वारा की गई है मुक्कमल तैयारी। बताया जाता है कि 31 जुलाई गुरुवार को सम्मेदशिखर पारसनाथ में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का भव्य रूप से मोक्षकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। मोक्षकल्याणक दिवस पर हजारों हजार की संख्या में जैन श्रद्धालुओं द्वारा स्वर्णभद्र टोंक श्रद्धा भाव से निर्वाण लाडू चढ़ाया जायेगा। मोक्षकल्याणक दिवस अर्थात मोक्षसप्तमी पर हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान होगा। जैन आ...