रिषिकेष, अक्टूबर 5 -- त्योहारी सीजन में ऋषिकेश के बाजारों में स्थानीय लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। मुख्य से लेकर आंतरिक मार्गों पर फैला अतिक्रमण लोगों की राह में रोडा बन गया है। इससे न सिर्फ पैदल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। हैरानी है कि अतिक्रमण को लेकर बैराज रोड पर सख्ती दिखाने वाली पुलिस और नगर निगम प्रशासन बाजार में सड़कों की घेरबाड़ पर चुप्पी साधे हुए है। नगर क्षेत्र में त्योहारी सीजन के मद्देनजर खरीदारी के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के इलाकों से लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। मुख्य से लेकर आंतरिक मार्ग संकरे हैं, जिन पर पैदल लोगों का दबाव बढ़ रहा है। अतिक्रमण की वजह से लोगों को फुटपाथ पर जगह नहीं मिल पा रही है, तो वह मुख्य मार्ग की पक्की सड़क पर चल रहे हैं। इससे ट्रैफिक...