अररिया, जून 26 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले के सीमावर्ती कुर्साकांटा और सिकटी प्रखंड को जोड़ने वाली बकरा नदी के तीरा घाट पर पक्का पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत इस पुल का निर्माण कराया जाएगा। 536 मीटर से भी अधिक लंबाई के प्रस्तावित पुल के बनने में 63.31 करोड़ की लागत आएगी। मंगलवार शाम पटना में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी भी दे दी गयी है। कोसी-मेची नदी लिंक परियोजना के बाद जिले के लिए यह दूसरी बड़ी सौगात है। जिले के सिकटी विधायक सह सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बताया कि पुल से कुर्साकांटा एवं सिकटी के लाखों लोगों को फायदा होगा। दोनों प्रखंडों के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। अब किशनगंज जाना होगा आसान कुर्साकांटा-सिकटी होकर आसानी से लोग किशनगंज जिले में प्रवेश कर जाएंगे...