कोटद्वार, अगस्त 12 -- बलूनी स्पोर्ट्स अकादमी के दो तीरंदाजों का सीबीएसई नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ है। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए स्पोर्टस अकादमी के तीरंदाजी कोच पवन भंडारी ने बताया कि अकादमी की यहावी उपाध्याय का रिकर्व अंडर-15 व्यक्तिगत वर्ग व देवांश का इंडियन राउंड टीम वर्ग में चयन हुआ है। तीरंदाजों की इस उपलब्धि पर बलूनी एजुकेशन सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी व निदेशिका अभिलाषा भारद्वाज ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...