रायबरेली, अगस्त 6 -- रायबरेली, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय चक अहमदपुर में हुआ। जिसमें रायबरेली एवं लखनऊ की टीम ने प्रतिभाग किया। ओवर ओल चैम्पियन का खिताब रायबरेली को मिला। दूसरे स्थान पर लखनऊ की टीम रही।कार्यक्रम का उद्घाटन जी आई सी के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव ने किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्राफी जिला क्रीड़ाधिकारी धीरेन्द्र पुरुषोतम ने दिए। इन विजेताओं में विकान,अभय,महक,आशी,अनिकेत ,आकाश, शाश्वत, प्राच्ची गौतम ,तौसीन,नेहा, उज्मा आदि ने बाजी मारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...