बागपत, जून 21 -- वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में दस दिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में उत्तर प्रदेश समेत कई प्रांतों से आए तीरंदाजों ने प्रतिभाग कर निशानेबाजी की। शिविर में पहले ही दिन बिना हाथ पैर वाली अंतराष्ट्रीय तीरंदाज पायल नाग गौरी उड़ीसा, मनोज कुमार, सूरज उड़ीसा, विनीता मध्यप्रदेश, हिसार कैंप हरियाणा से निखिल कुमार, पूनम रिकोला मेरठ, रिंकू हाथरस यूपी के अलावा जम्मू कश्मीर आदि प्रांतों से तीरंदाज पहुंचकर तीरों से निशाने साधे। अंतराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान ने बताया की शनिवार तक दूर दराज के प्रांतों से आने वाले सभी तीरंदाज एकेडमी पर पहुंच जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...