बांदा, नवम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता जिला अस्पताल में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में महिला तीमारदार ने नर्स को तमाचा जड़ दिया। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इससे वार्ड में भर्ती मरीज और तीमारदारो में अफरा तफरी मच गई। नर्स ने मामले की लिखित तहरीर ट्रामा सेंटर स्थित पुलिस चौकी को दी है। महिला वार्ड के बेड नबंर छह मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव की युवती भर्ती है। उसे डॉक्टर अलोक गुप्ता देख रहे थे। शनिवार की शाम मरीज को दर्द हो रहा था। ड्यूटी मे तैनात नर्स सविता पटेल ने उसे इंजेक्शन भी लगा दिया था। इसके बाद भी मरीज को अराम नही मिला। वह अजोबी गरीब हरकत कर रही थी। इसी पर नर्स ने वार्ड व्याय ऋषभ को बीएचटी (बेडहेड टिकट )देने लगी कहा डॅाक्टर से इमरसेजी में मौजूद डॉक्टर से बीएचटी में आर्डर डलवा लाओ इस पर तीमारदार ने नर्स से बीएचटी छीन लिया और तेज अ...