मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर सहित राज्य के शहरी पीएचसी में हर महीने अगर तीन हजार से कम ओपीडी हुई तो कार्रवाई की जायेगी। इसका निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिया है। विभाग की समीक्षा में यह बात आई है कि शहरी ओपीडी में लक्ष्य से काफी कम मरीजों को देखा जा रहा है। इसके अलावा बीपी और शुगर की जांच भी नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया कि शहरी पीएचसी की ओपीडी में सभी मरीजों की बीपी शुगर की स्क्रीनिंग और गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...