बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बेगूसराय। लाखो थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक में गिट्ट के अंदर छिपाकर रखी गयी 2997 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र की ओर से एक ट्रक आ रहा है इसमें भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गयी है। पुलिस हत्थे चढ़े बदमाशों में चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कोरजाना निवासी रामतनुक सिंह का पुत्र गौतम कुमार, नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र का मुन्ना सिंह का पुत्र अंशु कुमार व बलिया जिला के नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत निवासी महेश साव का पुत्र रितेश साव का नाम शामिल है। एक बाइक व चार मोबाइल को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...