देवरिया, अक्टूबर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउण्ड में आयोजित 69 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी प्रतिभागी छात्रों ने अपना दमखम दिया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र, उप प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद व ज्ञानेश पांडेय ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्र क्षेपण, डिस थ्रो, भला क्षेपण सहित कई खेलों और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका अंडर 19 तीन हजार मीटर दौड़ में देवरिया सदर तहसील की अर्पिता व बालक वर्ग में रुद्रपुर तहसील के सनी ने बाजी मारी। वहीं सौ मीटर दौड़ बालिका में बरह...