प्रयागराज, अप्रैल 29 -- समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की मंडलीय समीक्षा मंगलवार को उप निदेशक कार्यालय में हुई। इस दौरान सभी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा उप निदेशक सुधीर कुमार ने की। जिले में शून्य निर्धनता लक्ष्य के लिए अब तक तीन हजार आवेदन आ चुके हैं। उप निदेशक ने इसका सत्यापन कर दो मई तक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने फतेहपुर और कौशाम्बी के अधिकारियों से भी कहा कि वो अपनी रिपोर्ट इस तारीख तक दें। जिससे सत्यापन रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...