उन्नाव, जून 12 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित अलग अलग गांवों के पास हुए हादसों में नौ लोग घायल हो गए। दिल्ली के सोनिया विहार के रहने वाले चालक सचिन कुमार पुत्र दीनानाथ जायसवाल पत्नी श्वेता व मां मीना तथा पिता दीनानाथ व साथी रिवांस पुत्र मिश्रीलाल के साथ जायसवाल परिवार कार से गोरखपुर से दिल्ली जा रहा था। बुधवार अलसुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक्सप्रेसवे मार्ग स्थित बहलोलपुर गांव के निकट चालक को झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर पलटने से सवार पांचों सदस्य घायल हो गए। उधर, सफीपुर से कन्नौज जा रही कार बांगरमऊ एक्सप्रेसवे स्थित सिरधरपुर गांव के निकट टायर फटने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सफीपुर निवासी कार सवार गोपाल गुप्त की ग्यारह वर्षीय बेटी गौरी घायल हो गई। इसी क्रम में अमेठी ...