बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- तीन सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल मुआवजे के लिए नाराज लोगों ने की सड़क जाम चिन्तामन्चक मोड़ के पास वाहन ने विक्षिप्त को कुचला बरबीघा - शाहपुर रोड में ट्रक व बाइक में हुई भिड़ंत फोटो 04 शेखपुरा 03 - रामपुर सिंडाय के पास बरबीघा-शाहपुर सड़क को जाम करते नाराज लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 24 घंटे में हुए अलग - अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गयी। वहीं, चार लोग घायल हो गए है। पहला सड़क हादसा शेखपुरा - सिंकदरा रोड में चिन्तामन्चक मोड़ पर बुधवार की देर रात में हुई। अज्ञात वाहन ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 60 वर्षीय भिक्षुक को कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। दूसरा सड़क हादसा भी इसी रोड में अस्थावां बेलदारी मोड़ के पास हुआ। तेज रफ्तार दो बाइकों में भिड़ंत हो गयी। हादसे में धारी गां...