बस्ती, अप्रैल 30 -- बस्ती। जिला अस्पताल में कार्यरत तीन स्टाफ नर्स और तीन एलए को पदोन्नति मिली है। तीन स्टाफ नर्स जहां सिस्टर के पद पर प्रमोशन पाया है, वहीं तीन एलए को एसएलए पद पर प्रोन्नत किया गया है। शासन के गाइडलाइन के अनुसार प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. खालिद रिजवान अहमद ने स्टाफ नर्स कैलाश शर्मा, दुर्गावती देवी और पुष्पा गौतम को सिस्टर के पद पर तैनाती दी है। वहीं एलए रमेश चंद्र वरुण, वीरेंद्र शुक्ल और वीरेंद्र प्रताप को एसएलए पद पर तैनाती मिली है। इन छह कर्मियों को नये पद के अनुसार जिला अस्पताल में तैनाती दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...