नोएडा, जुलाई 1 -- नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। जिले में मंगलवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने स्कूली वाहनों की जांच के लिए विशेष जांच अभियान चलाया। शासन के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन स्कूल वाहनों को जब्त किया गया और एक का चालान काटा गया। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर और नॉलेज पार्क समेत अन्य स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 19 स्कूली वाहनों की जांच की गई। इन वाहनों में स्कूली बसें और वैन शामिल थीं। स्कूली बच्चों को ढोने पर तीन निजी वैन जब्त की गईं। वहीं, एक वैन का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि निजी वैन में स्कूली बच्चों को ढोना उनके जीवन से खिलवाड़ करना है। फिटनेस समेत अन्य मानकों को पूरा न करने के साथ वैन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती हैं और उसमें बैठे बच्चों की जान जोखिम ...