गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम। सड़क सुरक्षा के तहत यातायात पुलिस ने रविवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान करीब 300 वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाई गई। ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन और चालकों के साथ बैठक करके नियमानुसार वाहनों को सुरक्षित रूप से चलाने के दिशा-निर्देश जारी किए। सहायक पुलिस आयुक्त सतपाल यादव एवं यातायात निरीक्षक हाईवे महावीर सिंह ने गांव डूंडाहेड़ा में डूंडाहेड़ा ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ बैठक की। इस मौके पर हरियाणा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान हुकुमचंद शर्मा, कोषाध्यक्ष रोहतास यादव समेत 40-50 ट्रांसपोर्टर और चालक मौजूद रहे। ट्रांसपोर्टरों को बताया कि अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप एवं रोड सेफ्टी स्टिकर अनिवार्य रूप से लगवाएं। चालक सड़क पर लेन अनुशासन का पालन करें। किसी भी स्थिति में वाहन को हाईवे पर खड़ा नहीं करें। यदि ...