बागपत, जुलाई 16 -- गौना सहवानपुर गांव के यश यादव ने एक बार फिर अपने अद्भुत ताकत का प्रदर्शन किया है। यश ने मंगलवार को गाड़ी को रस्सी से तीन सौ मीटर तक खींचकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। इस करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एशियन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए यश यादव सहवानपुर गांव के खेतों में देसी जिम चलाते हैं और गांव के युवाओं को देसी वर्कआउट की ट्रेनिंग देते हैं। उन्होंने स्टेट से लेकर नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर कई गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...