बुलंदशहर, जनवरी 14 -- औरंगाबाद। मूढ़ी बकापुर मोड के पास स्टेट हाईवे पर तीन दुकानों के ऊपर लगे तीन सोलर पैनलों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी के इरादे से मकान की छत पर चढ़े दो चोरों को लाइसेंसी रायरल से फायर कर खदेड़ दिया।सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मामले की इतिश्री कर लौट आई।पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट स्थित गांव मूढ़ी बकापुर मोड़ के पास ब्रह्मपाल लोधी,राकेश सिंह और बिजेंद्र सैनी की दुकानें हैं। पड़ोस में पुनीत की दुकान है। पुनीत की दुकान के आगे लगे नल के हत्थे को निकालकर अज्ञात चोर बिजेंद्र सैनी की दुकान के ऊपर चढ़ गए और वहां से तीन सोलर पैनलों को चोरी कर लिया। इसके बाद चोर बिजेंद्र सैनी की दुकान के पीछे बने गोदाम में पहुंचे। यहा...